अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
एक ग्यारह हजार बिजली वाले पोल से सटकर दुधारू सात गाय मरी…

औरंंगाबाद:-बारूण थाना क्षेत्र के पंडित बिगहा गांव के समीप नहर के बगल में राजेंद्र सिंह के मकान के सामने लोहे की बिजली पोल में 11 हजार वोल्ट लाईन जो नवनेर फिटर में आता है उस पोल में ही लाईन आ गई, जिससे वहाँ घास चरने गई सात दुधारू गाय लोहे वाली बिजली के पोल मे सटकर मर गई।घटना घटते ही गांव में हंगामा हो गया।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मियों की लापरवाही को उजागीर किया।गाय को पालने वाले ग्रामीणों संतोष पासवान, धनजी चौधरी, गीता देवी, कलावती देवी, नगीना प्रसाद, और शिला देवी है।जिनका गाय की मौत बिजली पोल मे सटने से हो गई।पीड़ित ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए बारूण बिजली विभाग कार्यालय मे आवेदन सौपा है।
रिपोर्ट-मयंक कुमार