बड़कागाँव में महाआरती का किया गया आयोजन।…

गुड्डू कुमार सिंह:-तरारी ।श्रावणी सोमवार को बडका गॉव मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पूर्व मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। संध्या बेला में मंदिर में महाआरती अनुष्ठान मंदिर के मुख्य आचार्य के नेतृत्व में विधिवत संपन्न हुआ।
इस महाआरती का आयोजन तरारी हिन्दू जागरण मंच द्वारा किया गया।जिससे पूरा बडकागाँव ,हर हर महादेव व जय श्रीराम के नारों सें गुंजयमान हो उठा । इसका आयोजन हिन्दू जागरण मंच द्वारा अलग अलग गॉवों में किया जा रहा है। इस महाआरती में हिन्दू जागरण मंच के प्रखण्ड संयोजक राजा प्रताप सिंह ,मिकूं सिंह ,शुभम तिवारी ,धीरज सिंह ,अमन सिंह ,अनिश कुमार पाल ,धीरज पाण्डेय ,प्रिंस सिह ,रिशिकान्त पाण्डेय ,जिला कार्य समिति सदस्य प्रवीण मिश्रा ,दुर्गेश कुमार समेत सैकडों ग्रामीण शामिल हुए ।