22 यानि रविवार को होगा महाअष्टमी का व्रत, 23 को महानवमी एवं 24 यानि मंगलवार को होगा विजयादशमी- ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा!…

पंडित तरुण झा!-ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान,सहरसा बिहार के संस्थापक एवं निर्देशक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार 22 अक्टूबर,रविवार,को अष्टमी तिथि सायं 05.29 मिनट तक और महाअष्टमी का व्रत, कुमारी कन्या पूजन, भगवती को खोईछा,एवं दीक्षाग्रहण होगा,तथा 23 अक्टूबर,सोमवार,को नवमी तिथि दिन मे 03.10 मिनट तक तथा महानवमी व्रत, त्रिशुलनीपूजा, हवन, एवं 24 अक्टूबर मंगलवार को दशमी तिथि दिन मे 12.46 मिनट तक, इसी समय तक जयंती धारण भी कर ले,विजयादशमी, अपराजिता पूजा और देवी विसर्जन, जयंती धारण, नवरात्र व्रत का पारण एवं नीलकंठ पक्षी दर्शन होगा!
——————-
जयंती धारण करने का मन्त्र :-
——————-
जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते।।
——————-
जयंती धारण करने का शुभ मुहूर्त :-
——————-
सूर्योदय से 12.46 दिन तक़!