*खादी मॉल में मधुबनी साड़ियों की धूम, जून भर 50 प्रतिशत की छूट*
– 4,000 रुपये से शुरू होकर 45,000 रुपये तक की कीमत की साड़ियों की खूब हो रही बिक्री
– डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट की मधुबनी साड़ियों और सूट की खूब हो रही डिमांड
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना और मुजफ्फरपुर के खादी मॉल में इन दिनों मधुबनी साड़ियों की खूब बिक्री हो रही है। पारंपरिक कला और आधुनिक डिजाइन को अपने में समेटे ये साड़ियां न सिर्फ बिहार की सांस्कृतिक पहचान हैं, बल्कि आज की ऑफिस जाती महिलाओं की भी पहली पसंद बनती जा रही हैं। कॉलेज के फेयरवेल से लेकर घर के शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों, सरकारी समारोह आदि अवसरों के लिए ये एक बेहतर विकल्प है।
खादी मॉल में मधुबनी साड़ियों की कीमत 4,000 रुपये से 45,000 रुपये तक है, जिससे हर वर्ग की महिलाएं अपनी पसंद की साड़ी चुन रही हैं। यहां डिजिटल प्रिंट और हैंड प्रिंट दोनों तरह की साड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। मधुबनी की सुंदरता और बिहार की पारंपरिक पहचान को अपने परिधान में समेटना चाहते हैं, तो खादी मॉल में 30 जून तक का मौका है।
ट्रांसपोर्ट नगर से आई सुशीला देवी ने बताया कि “यहां मधुबनी साड़ियों की इतनी विविधता है कि एक बार देखने पर ही पसंद आ जाती हैं। कीमत भी बेहद उचित हैं और देखने में सुंदर।”
इस समय खादी मॉल में सिर्फ मधुबनी साड़ियां ही नहीं, बल्कि मधुबनी प्रिंट वाले सूट, सिल्क सूट, रॉ सिल्क, घीचा सिल्क, कॉटन सूट और साड़ियों की भी कई आकर्षक वेरायटी उपलब्ध हैं। इसके अलावा महिलाएं यहां से पारंपरिक दुपट्टे, गमछे और बिहार की प्रसिद्ध जर्दालु आम भी खरीद सकती हैं। पुरुषों के लिए भी यहां कई प्रकार के सिल्क और कॉटन बंडी, हाफ एवं फुल शर्ट उपलब्ध है।
पटना वासियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि 1 जून से 30 जून तक खादी मॉल में 50 प्रतिशत तक की भारी छूट दी जा रही है।
इन खादी सामग्रियों की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए www.biharkhadi.com पर जा सकते हैं।