20 फरवरी 2021, मधुबनी आज दिनांक 20.02.2021 को माननीय सांसद, झंझारपुर लोकसभा श्री रामप्रीत मंडल के अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-बैठक में समिति के -सह- अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव, माननीय सांसद, मधुबनी लोकसभा, श्रीमती शीला कुमारी, माननीय मंत्री, परिवहन विभाग, बिहार सरकार, श्री समीर कुमार महासेठ, माननीय विधायक, श्री भारत भूषण मंडल, माननीय विधायक, श्री अरूण शंकर प्रसाद, माननीय विधायक, हरिभूशण ठाकुर, माननीय विधायक, जिला परिषद् अध्यक्ष एवं नगर-निकायों के मुख्य पार्षद, सभी प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, अपर समाहर्ता, मधुबनी, सिविल सर्जन, मधुबनी, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता इत्यादि उपस्ति थे।
बैठक के दौरान केन्द्र के प्रायोजित योजनाओं प्राथमिकता वाले योजना जैसे -प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य योजना, आई॰सी॰डी॰एस॰ की योजनाएँ, खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा, जिले रेलवें की सभी योजनाएँ एवं परियोजनाएँ की समीक्षा की गई तथा उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।