प्रमुख खबरें

पागल कुत्ते ने दो व्यक्तियों को काटा बुरी तरह हुआ घायल।….

इंद्रलोक कुमार /खबर औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र से है जहां शनिवार के दिन दो व्यक्तियों को एक पागल कुत्ते ने काट दिया।आपको बताते चले की घटना यह सुबह शनिवार की है जहां सोन नदी में मछली मरने गए एक आदमी को पागल कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया,किसी तरह कुत्ते से अपना जान बचा कर भागा, इतने देर में वहा पर कुछ लोग पहुंच गए

जिसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण लाया गया,जिनका इलाज चल रहा है।वही उसी पागल कुत्ते ने केशव उच्च विद्यालय सोननगर के कर्मचारी रामाशीष राम को सुबह 5:30 बजे काटा है।रामाशीष राम ने बताया कि सुबह स्कूल घूमने गया था उसी दौरान एक कला उजला कुता आया तो हमने उसे भागने का प्रयास किया वैसे ही मुझपर झपट पड़ा और हमारे हाथ में काट लिया,इनका भी इलाज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बारुण में चल रहा है। वही सूचना पा कर चेयरमैन प्रतिनिधि बाबूधन। सिंह पहुंच कर हाल चाल जाना,वही वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिजवान इदरीशी ने बताया कि हमारे वार्ड के ही बुधन चौधरी है जो मछली मरने गए थे जिनको पागल कुत्ते ने बुरी तरह से कटा है,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!