राज्य

पीरो वकालतखाना में तिरंगे से सुसज्जित पंडाल में विराजेगी मां दुर्गा।…

गुड्डू कुमार सिंह :-आरा । पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित वकालतखाना परिसर में इस बार आयोजित होने वाला दुर्गापूजा समारोह देशभक्ति से ओतप्रोत होगा। यहां तिरंगे से सुसज्जित विशाल पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो मां के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। इस देशभक्ति की थीम वाले विशाल पंडाल में मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवाताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

पंडाल व प्रतिमा पर खर्च होंगे पांच लाख रुपए
नवजागरण दुर्गापूजा समिति द्वारा वकालतखाना परिसर में बनाए जा रहे पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा के लिए भारी-भरकम बजट है। कमिटी के अध्यक्ष सूरज भगत के अनुसार प्रतिमा व पंडाल निर्माण पर कुल पांच लाख रुपए खर्च किए जाएगें। जबकि सजावट, साउंड व प्रसाद के लिए भी अच्छा खासा बजट है। आवश्यक राशि सदस्यों व स्थानीय लोगों से मिलने वाले चंदे से प्राप्त की जाएगी। इसके लिए अभी से राशि संग्रह का काम शुरू हो गया है। बजट के अनुसार राशि उपलब्ध होने कोई परेशानी नहीं है।

राजू टेंट हाउस व मगही डीजे को मिली है जिम्मेवारी
विशाल द्वार के रूप में तिरंगे से बनने वाले पंडाल निर्माण की जिम्मेवारी स्थानीय राजू टेंट हाउस को दी गई है। उक्त टेंट हाउस के प्रोपराइटर के अनुसार सप्तमी तिथि से पहले पंडाल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए पूरे योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया गया है। जबकि साउंड सिस्टम की पूरी जिम्मेवारी पीरो शहर के मशहूर मगहिया डीजे वाले को दी गई है। जिससे यहां यहां पूजा के दौरान गीत संगीत व भजनों की बिल्कुल अलग शमां बंधेगी।

कृत्रिम फूलों व बिजली बती से होगी सजावट
पंडाल व रास्तों की सजावट कृत्रिम फूलों व आधुनिक तरीके के बिजली बती से किए जाने की योजना है। आयोजकों के अनुसार इसबार की सजावट अपने आप में अद्भुत व लाजबाब होगी। अकेले सजावट पर लाखों रूपए खर्च किए जाएगें। इसके लिए शहर के जाने माने कारीगरों की सेवा ली जा रही है। पीरो बिहियां रोड में पूरे रास्तें की सजावट की जाएगी। जो दुर्गापूजा मेला में आने वाले लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करेगा।

ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
दुर्गापूजा मेला के दौरान जुटने वाली भारी भीड के मद्देनजर इसबार ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई जाएगी। सुरक्षा के लिए नवजागरण दुर्गापूजा समिति के सदस्य मुस्तैद रहेगें। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा। सुचारु ट्रैफिक के लिए पंडाल के आसपास वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी। जाम की स्थिति से बचने के लिए समिति के सदस्य पूरे समय सक्रिय रहेंगे। इसके लिए पचास से अधिक युवकों को जिम्मेवारी दी गई है।

प्रसाद में बटेगी गाढे दूध की खीर
नवजागरण दुर्गापूजा समिति की ओर से इसबार भक्तजनों को प्रसाद के रूप में गाढे दूध से बनी खीर दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में दूध, चीनी, मेवा व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को दी गई है। आयोजकों के अनुसार नवमी तिथि को भंडारा आयोजित किया जाएगा।

सदस्यों में दिख रहा गजब का उत्साह
इसबार दुर्गापूजा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए नवजागरण दुर्गापूजा समिति द्वारा विशेष योजना बनाई गई है। योजना को मूर्त रूप देने में सदस्यों का उत्साह देखते बन रहा है। सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। सदस्यों के उत्साह व योजना को देखकर ऐसा लगता है कि इसबार वकालखाना परिसर भक्तजनों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button