झारखंडराजनीतिविचार

तरहंसी प्रखंड राजनीति की भेंट चढ़ता जा रहा है – लवली गुप्ता

नवेंदु मिश्र

मेदनीनगर – भारतीय जनता पार्टी की नेत्री लवली गुप्ता का कहना है कि भारत गांवों का देश है तथा भारत की आत्मा में गांव निवास करती है। एक विकसित भारत की कल्पना हम तभी कर सकते हैं जब हमारा गांव विकसित हो। गांव के सर्वांगीण विकास के बगैर हम राष्ट्र उत्थान की परिकल्पना नहीं कर सकते ।
महात्मा गांधी जी ने कहा था-“सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठकर राज्य चलाने वाला नहीं होता ,बल्कि यह तो गांव के प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से चलता है” पंचायत का विकास कार्य करने के लिए वित्तीय सहायता केंद्र सरकार के माध्यम से किया जाता है जिसमें ग्राम पंचायत की भूमिका मुख्य होती है । सरकार ने पंचायत चुनाव कराकर पंचायत का गठन तो कर दिया लेकिन 1 साल से भी अधिक समय से एक भी विकास का कार्य तरहसी प्रखंड में नहीं हो सका। तरहसी प्रखंड के ग्रामीणों के विकास की कल्पना महज स्वप्न बनकर रह गया। लोग आश लगाए बैठे हैं कि कब तक उनके पंचायत का कायाकल्प होगा।
जिस विकास का कार्य से चहुंओर विकास होना था वह हाथी का दांत साबित हो रहा है।
मामला है तरहसी प्रखंड के प्रमुख के पद एक वर्ष से भी अधिक समय से खाली है जिस पर अभी तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं राज्य सरकार की नजर नहीं गई ।इनके उदासीन रवैया के कारण वहां के ग्रामीण जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जहां पंचायत के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोई भी कार्य सुगमतापूर्वक संभव होता है वही जनता का पदाधिकारी तक आसानी से पहुंच संभव नहीं होता है प्रखंड में कर्मों को प्रमुख पद खाली होने के कारण विकास कार्य बाधित है। जनप्रतिनिधि भी अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं, कहीं ना कहीं यह लोकतंत्र की हत्या है।
प्रमुख के पद रिक्त रहने के कारण गांवो में विकास का कार्य बहुत दिनों से अवरुद्ध है ऐसी स्थिति में ग्राम विकास की परिकल्पना को साकार कर पाना मुश्किल है। इनके अनुपस्थिति के कारण प्रखंड स्तर पर किसी तरह का बैठक नहीं हो पा रही है जिसके कारण किसी भी विकास कार्य की रूपरेखा तय नही हो पा रही है और ना ही कोई समस्या का समाधान हो पा रहा है, कहीं ना कहीं यह मामला राजनीति की भेद चढ़ा हुआ प्रतीत हो रहा है इसलिए मैं सरकार और जिला प्रशासन से भी मांग करती हूं की तरहसी प्रखंड के मामला को अविलंब संज्ञान में लेते हुए इस पर पहल किया जाए जिससे यहां की जनता की समस्या को दूर किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button