लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास द्वारा आगामी 24 मार्च को दावत ए इफ्तार पार्टी के 1 वहीलर रोड स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।

अविनाश कुमार/उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान जी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे । पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डाॅ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि इफ्तार के मौके पर एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता और वरिष्ठ पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता शिरकत करेंगे । दिनांक 24 मार्च को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के द्वारा इफ्तार पार्टी होना तय हुआ है । आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी , प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, प्रदेश महासचिव चंदन पासवान , प्रदेश सचिव दिलीप यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार तथा पार्टी के वरिष्ठ साथियों के साथ कार्यक्रम की तैयारी का निरीक्षण किए l