किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की किशनगंज में समीक्षा बैठक आयोजित

प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन ने की बूथ स्तर तक संगठन की समीक्षा

किशनगंज,31अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा रविवार को किशनगंज में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव डेविड गोस्वामी ने की, जबकि समीक्षा का दायित्व पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद कलीमुद्दीन ने संभाला।बैठक में वार्ड वॉइस से लेकर बूथ स्तर तक की संगठनात्मक स्थिति का गहन मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बैठक में प्रमुख रूप से रामकुमार राय, हर्ष कुमार, सूरज कुमार शाह, राजेश पोद्दार, श्याम कुमार, विनायक केसरी, सुजीत कुमार, देव कुमार, विशाल बोसाक, बंटी भगत, अमन कुमार पासवान समेत कई लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।बैठक के दौरान संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने, युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने तथा आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। प्रदेश महासचिव ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों और जनहित के मुद्दों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!