प्रमुख खबरें

आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय श्रीकृष्णापुरी पटना में प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।…

मुकेश कुमार/प्रेस वार्ता को जमुई सांसद श्री अरूण भारती जी ने संबोधित करते हुए कहा कि 08 अक्टूबर, 2024 को माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी जी द्वारा पशुपति पारस जी के बाबत बयान को हमारी पार्टी सिरे से ख़ारिज करती है।

श्री भारती जी ने बताया कि दिवंगत नेता राम विलास पासवान जी ने अपने रहते हुए ही चिराग़ पासवान जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था । उस बात पर मुहर प्रधानमंत्री और बिहार की जानता ने 2024 लोक सभा चुनाव के दौरान और बाद में पाँच सीट जिताकर लगाया।

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ़ रिश्तेदार होना ही उतराधिकारी होने का पैमाना नहीं होता । उनको मौक़ा मिला था पर स्वार्थवश उन्होंने पार्टी और परिवार को तोड़ा दिया । राम विलास पासवान जी के उतराधिकारी सिर्फ़ चिराग़ पासवान जी है।

उन्होंने ये भी कहा माँझी जी हम सब के आदरणीय है पर उनको ऐसे बयानों से बचना चाहिए जिससे NDA गठबंधन में मज़बूती क़ायम रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनीत सिंह, डॉ अजय कुमार, परशुराम पासवान, विष्णुदेव पासवान, ललन पासवान आदि भी मौजूद रहे ।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!