ब्रैकिंग-बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -बिहार में कोरोना केस घटने के बाद भी सरकार ने कोई रिस्क नहीं लिया और लॉकडाउन को 8 जून तक आगे बढ़ा दिया है। बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज क्राइसिसि मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक थी। बैठक में लॉकडाउन को एक हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि राज्य सरकार ने कई तरह की छूट देने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन को अगले एक हफ्ते के लिए बढ़ाया गया है। सीएम नीतीश ने इसका ऐलान करते हुए ट्वीट किया है कि ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।’
इस लॉकडाउन में थोड़ी छूट;-
हमारे सूत्र बता रहे हैं कि बैठक में दुकानों को खोलने के समय में बढ़ोतरी की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानि 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लेकिन काम धंधे को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ और छूट दी गई है। देखिए इस लॉकडाउन में क्या छूट दी है सरकार नेसुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की खोली जा सकेगी दुकान
सरकारी दफ्तर में 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम निजी दफ्तर फिलहाल बंद रहेंगे
दुकानों को बांटी गई श्रेणी के हिसाब से ऑल्टरनेट डे में खोलने की अनुमति होगी