किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : रुईधासा में मध्याह्न भोजन किचन शिफ्ट करने पर स्थानीयों का विरोध

किशनगंज,03जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के वार्ड संख्या 24 स्थित रुईधासा में एक एनजीओ द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के तहत किचन शिफ्ट किए जाने को लेकर 02 जून को स्थानीय लोगों ने जोरदार विरोध जताया। यह किचन पूर्व में खगड़ा क्षेत्र में संचालित था, जिसे अब रुईधासा वार्ड संख्या-24 में स्थानांतरित किया जा रहा है।स्थानीय निवासी रणजीत कुमार प्रमाणिक, प्रदीप कुमार राय और मंदिर के पुजारी प्रणय चक्रवर्ती सहित अन्य लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रस्तावित किचन स्थल रिहायशी और धार्मिक स्थलों के समीप है। किचन के संचालन से उत्पन्न होने वाले अवशेषों के कारण दुर्गंध फैलने की आशंका जताई गई है, जिससे मोहल्ले की साफ-सफाई और धार्मिक वातावरण प्रभावित हो सकता है।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी बताया कि इस किचन से अंडा युक्त भोजन तैयार कर विद्यालयों में भेजा जाएगा, जिससे मंदिर जैसे पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुंच सकती है। स्थानीयों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि किचन को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए।

इस संदर्भ में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि किचन संचालन को लेकर एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) की जांच कराई जाएगी। वहीं, पी.एम. पोषण योजना की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नूपुर प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के उपरांत ही कोई निर्णय लिया जाएगा।स्थानीयों का कहना है कि जब तक उचित निर्णय नहीं लिया जाता, विरोध जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button