ताजा खबर

लोजपा रा के प्रदेश कार्यालय 1 व्हीलर रोड पटना में आयोजित प्रेस वार्ता को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को लेकर लोजपा (रामविलास) की गहरी संतुष्टि हैं।

संजय कुमार सिन्हा/पार्टी की और से मै विशेष रूप से बिहार के लिए घोषित सौगात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताता हूँ।

श्री तिवारी ने कहा “यह बजट बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।” खासतौर पर किसान, माहिला, युवा, कोसी और मिथिला क्षेत्र के लिए दी गई सौगात को लेकर पूरे बिहार की जनता गदगद नजर आ रही है। मेरे नेता श्री चिराग पासवान जी की सोच बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की नीतियों का खास ध्यान रखा गया हैं । इस बजट से विकसित भारत की नींव रखी गई है ,और यह बजट सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है मेरी पार्टी इस बजट का स्वागत करती है ।
प्रधानमंत्री की कार्यशैली को सराहना करते हुए कहा राजू तिवारी ने कहा

कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास को प्राथमिकता देते हैं। “वे सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करते बल्कि उद्घाटन भी सुनिश्चित करते हैं, जिससे विकास को गति मिलती है।
प्रेस संवाददाता सम्मेलन मे महिला सेल का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईंदू कश्यप,प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, विषणु पासवान, प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान, अनुपम पासवान,प्रचार प्रसार प्रमुख संजय सिंह, महिला प्रदेश अध्यक्ष शोभा पासवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!