देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया सरपंच संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या…

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम बनमनखी थाना क्षेत्र स्थित धरहरा नहर के पास अररिया जिले के हरिपुर कला,भरगामा के सरपंच सह सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।वह अपने गांव बरमतरा से बनमनखी हृदयनगर स्थित अस्थाई आवास पर मोटर साइकिल से आ रहे थे।जख्मी सचिन को स्थानीय लोग डॉ. एम रहमान की क्लीनिक ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ कुंदन कुमार व थानाध्यक्ष रामविलास सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।बाद में दोनों अधिकारी डॉ.रहमान के क्लीनिक गए।विधायक कृष्ण कुमार ऋषि भी पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।परिजन का मानना है कि अपराधियों ने अन्यत्र हत्या कर धरहरा नहर के पास लाश फेंक दिया है।घटनास्थल पर सचिन की मोटर साइकिल भी नहीं पाई गई है।पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।एसडीपीओ ने बताया कि हर बिंदु पर जांच चल रही है।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!