ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गंगा नदी का जल स्तर घटा पटना जिला अधिकारी ने किया गंगा नदी का निरीक्षण।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-गंगा नदी का जल स्तर घटने से छठ घाटों की स्थिति में सुधार हो रहा है। अब घाट और सम्पर्क पथ के निर्माण में तेज़ी आएगी। छठ व्रती की सुरक्षा और सुविधा के मद्देनज़र रात्रि पाली में भी काम करके छठ से पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
आज सुबह ज़िलाधिकारी पटना, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं नगरायुक्त पटना द्वारा सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ दीघा पाटीपूल, मीनार, बिंदटोली, गेट न. 93, 92, 88, 83 घाट, कुर्जी, एल.सी.टी., राजपुर पुल, पहलवान घाट एवं बांसघाट इत्यादि छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। छठ तक सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।