किशनगंज रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत स्लीपर व अमृत भारत ट्रेनों के शुभारंभ का लाइव प्रसारण

किशनगंज,17जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शनिवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा–कामाख्या (गुवाहाटी) रूट पर चलेगी।
इसके साथ ही चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ का भी लाइव प्रसारण स्टेशन परिसर में किया गया। इन चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव किशनगंज रेलवे स्टेशन पर होगा। जिनमें न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, अलीपुरद्वार–एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, पनवेल–अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस तथा कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
इस अवसर पर रेलवे द्वारा स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, किशनगंज विधायक कमरूल हुदा, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, सांसद प्रतिनिधि एहसान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मौके पर जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, विधायक कमरूल हुदा तथा जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची अमृत भारत न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोल स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर आगे रवाना किया। इससे पूर्व ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर डीएम व एसपी ने ट्रेन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बताया गया कि ये ट्रेनें उत्तर-पूर्व, बिहार, दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी। कार्यक्रम का मंच संचालन एसएस सुनील मोहन झा ने किया।
मौके पर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, आरपीएफ इंचार्ज सह इंस्पेक्टर एच.के. शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद थे।
हालांकि, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होने को लेकर स्थानीय लोगों में निराशा देखी गई। लोगों का कहना था कि यदि इस ट्रेन का ठहराव किशनगंज में भी होता तो जिले के लिए और बेहतर होता। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के किशनगंज स्टेशन से गुजरते समय लोगों ने हाथ हिलाकर ट्रेन का अभिवादन किया।



