ताजा खबर

*साहित्यकार, पत्रकार एवं शिक्षक “मुन्ना बाबू” का निधन* ।।..

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 29 सितम्बर :: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी जिले के भेजा ग्राम के रहने वाले जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार एवं शिक्षक उदय कान्त पाठक उर्फ “मुन्ना बाबू” का 82 वर्ष में कल रात निधन हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि मुन्ना बाबू पेशे से शिक्षक, मीडिया ग्रुप, लोक संगठन एवं यूनाइटेड बुलेटिन, ग्रुप के निदेशक एवं प्रधान संपादक थे। बिहार से प्रकाशित इंडियन नेशन , आर्यावर्त एवं मिथिला मिहिर समाचारों से भी जुड़े थे। उन्हें साहित्यिक रचना के लिए पुरस्कृत भी किया गया था।

सूत्रों ने यह भी बताया कि मुन्ना बाबू अपने गाँव से लेकर दिल्ली तक कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना में अहम् भूमिका निभाई थी। मुन्ना बाबू अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्रों अमरेन्द्र पाठक , डॉ. समरेन्द्र पाठक, अरविन्द पाठक एवं पुत्री नीलम झा का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!