ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अम्बा थाना क्षेत्र में शराब तस्कर सक्रिय,चढ़ावे के मोटी रकम जो नहीं देते, जाते हैं जेल,

बिचौलियों के गिरफ्त में है अम्बा थाना,खुलेआम अवैध शराब का फलफूल रहें हैं कारोबार, बालू माफिया भी सक्रिय।

अनिल कुमार मिश्र:-औरंगाबाद (बिहार):-बताया जाता है कि 08 सितम्बर 2021 को सुबह लग भग 8.30 बजे अम्बा थाना द्वारा शराब तस्कर को छोड़ जगई पुल के पास छोड़ दिया गया ,इसके बाद जगदीशपुर गाँव के समीप उतर कोयल नहर पर ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल समेत शराब तस्कर को धर दबोचा और मोटरसाईकिल सहित शराब से लदें बड़ा बैग एवं एक बैग शराब लेकर भाग रहे शराब तस्कर का वीडियो बनाया गया ।

 

बताया जाता है कि ग्रामीणों ने कल यानी.07 सितम्बर 2012 को शराब तस्कर को पकड़ा और सूचना देने हेतु थानाध्यक्ष अम्बा एवं संबंधित सहायक दारोगा अनन्त राम के मोबाइल नंबर पर कॉल किया किन्तू दोनो पुलिस पदाधिकारी न तो फोन उठाया और न ही दोबारा काँल बैक किया । अंततः शराब तस्कर को छोड़ दिया गया।
थानाध्यक्ष अम्बा और सहायक दारोगा अनन्त राम पर आरोप हैं कि 50,000 रूपये लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया गया है।

दबे जूबान उपरोक्त तथ्यों की पुष्टी क्षेत्रीय जनता करते है और एक शराब से लदे वीड़ियो केवल सच के ब्यूरोचीफ को देते है और पुष्टी करते है कि यह वीडियो कल की उतर कोयल नहर का जगदीशपुर फाँल के समीप का है। शराब तस्कर का प्राप्त वीडियो को केवल सच द्वारा पुष्टी नहीं किया जाता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!