अपराधब्रेकिंग न्यूज़
विशेष चेकिंग अभियान के क्रम में शराब बरामद।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जंक्शन गेट नंबर 4 के पास एक व्यक्ति चंदन कुमार उम्र 26 वर्ष पिता मुन्ना प्रसाद सा0 नौबतपुर बाजार यादव टोला वार्ड नंबर 11 थाना नौबतपुर जिला पटना को कुल 16.500 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया जिसके विरूध रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 293/ 23 दिनांक 6. 4.23 धारा 273 आईपीसी एवं 30(a) बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018पकड़ाए व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
प्रेषक= पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष ,रेल थाना पटना जंक्शन