हिमगिरी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान शराब बरामद।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-आज दिनांक 12.11.2022 को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 3 पर गाड़ी संख्या 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। चेकिंग के क्रम में पूर्वी फुट ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति नाम रतीश कुमार उम्र 28 वर्ष पिता शंकर प्रसाद साह ग्राम माधाेपुर कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 17 थाना कोतवाली बासुदेवपुर ओपी जिला मुंगेर के पास से ट्रॉली बैग में छुपा कर रखा ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की 180ml का 101 पीस तथा किंगफिशर सुपर स्ट्रांग बियर 500ml का एक पीस कुल 18.680 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 645/22 दिनांक 12-11-2022 धारा – 273 आईपीसी एवं 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत रतीश कुमार के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है|
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन