ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भोजपुर -आरा के जगदीशपुर में खुलेआम बिकती है शराब…

गुड्डु कुमार सिंह-बिहार में शराबबंदी है और सरकार ने निर्देश दिया है कि हर हाल में इसका सख्ती से पालन कराना है लेकिन एक नजर जगदीशपुर की तरफ भी डालिए. यहां सरकारी कार्यालय में सड़क पर, गली में शराब की सैकड़ों बोतलें मिल जाएंगी. इसे देखकर आप यही कहेंगे कि जगदीशपुर में खुलेआम शराब की बिक्री होती है.
वहीं शाम होते ही सड़क पर शराबी सब घूमने लगते है. किसी को पुलिस का डर नही रहता है. जगदीशपुर में खुलेआम शराब विकता है. ये हम नहीं जगदीशपुर की जनता कह रही है.
एक व्यक्ति ने बताया कि जगदीशपुर में पूरब मुहल्ला, गढ़ के अंदर, झंझरिया पोखरा, डीएम रोड, कोतवाली के पास शराब की बिक्री खुलेआम होती है. प्रशासन के लोग भी जानते है कि इन सभी जगहों पर शराब की बिक्री होती है. इसके बावजूद भी पुलिस इन धंधेबाजों का कुछ नही कर पाती है.