विधानसभा क्षेत्रीय विकास राशि का अलोकतांत्रिक, मनमाना अधिग्रहण नहीं चलेगा : मनोज मंज़िल

दुबौली में दो साल से बनकर तैयार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र यथाशीघ् शुरू हो
गुड्डू कुमार सिंह –अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल बिहार सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से वित्तीय वर्ष 2021-22 के क्षेत्र विकास योजना मद से 2-2 करोड़ की राशि अधिग्रहित कर लेने के फैसले के खिलाफ अगिआंव में भूख हड़ताल पर बैठे। मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों/पार्षदों से बिना किसी बातचीत और बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से वित्तीय वर्ष 2021-22 के क्षेत्र विकास योजना मद से 2-2 करोड़ की राशि अधिग्रहित कर लेने के फैसले के खिलाफ इस राशि के कम से कम 50 प्रतिशत हिस्से को संबंधित जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत करने में खर्च करने और राशि आवंटन की पूरी प्रक्रिया में विधायकों/पार्षदों की सहभागिता व उनकी सलाह को सर्वोपरि मानने की मांग पर भाकपा-माले के सभी 12 विधायक द्वारा शुक्रवार को भूख हड़ताल किया गया। कॉमरेड मनोज मंज़िल नें कहा कि विधायकों की बिना राय के क्षेत्रीय विकास राशि का इस्तेमाल बंद करो। विधानसभा क्षेत्रीय विकास राशि के खर्च में पारदर्शिता अपनाओ विधायकों की राय को प्राथमिकता दो। अधिग्रहित 2 करोड़ राशि का न्यूनतम 50 प्रतिशत संबंधित विधान सभा के अस्पतालों में खर्च करो। विधायकों द्वारा अनुशंसित कोविड स्वास्थ्य उपकरणों को अविलंब मुहैया कराओ। राज्य सरकार को जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए एंबुलेंसों और केंद्र से प्राप्त वेंटिलेट की अद्यतन स्थिति पर स्वेतपत्र जारी करो। विधायकों को ऑक्सीजन प्लांट के लिए अनुशंसा का अधिकार दो। दुबौली में दो साल से बनकर तैयार अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र यथाशीघ् शुरू हो। विधायक ने आगे कहा है कि शेष बची 1 करोड़ की राशि भी स्वास्थ्य उपकरणों को खरीदने के लिए अनुशंसित कर दी है। लेकिन इसका क्रियान्वयन बेहद धीमा है. यहां तक की विधायक इस अनुशंसा को ही खारिज कर दिया गया जिसमें हमने अगिआंव में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा की थी. यदि सरकार का रवैया इसी प्रकार का रहा तो वर्तमान लहर में शायद ही इसका उपयोग हो सके. इसलिए प्रशासन को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए।वही भाकपा-माले के अगिआंव प्रखंड सचिव कॉमरेड रघुवर पासवान ने विधायक को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। विधायक के भूख हड़ताल के समर्थन में बैठे नेताओं में भाकपा-माले अगिआंव प्रखंड सचिव रघुवर पासवान,अगिआंव प्रखंड विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,विष्णु मोहन जी,विनोद केशरी,आईसा जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार,इनौस के आरा नगर संयोजक धीरेन्द्र आर्यन,इनौस नेता राकेश कुमार और विधायक प्रतिनिधि आनंद कुमार मौजूद रहे।