दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राम दहिन मिश्र प्लस टू विद्यालय गडहनी के खेल मैदान में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद गुलाम सरवर एवं जिप प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव आत्मा प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया।प्रतियोगिता मे प्रखण्ड अन्तर्गत भिन्न-भिन्न विद्यालयों से अंडर 14, 17, एवं 19 आयु वर्ग के नियमित रूप से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद गुलाम सरवर ने कहा कि इस आयोजन से बच्चो की प्रतिभा उजागर होगी और यही बच्चे प्रखण्ड का नाम जिला एवं राज्य स्तर पर रौशन करेंगे।प्रतियोगिता को सफल बनाने मे विद्यालय प्रधान सहित शारीरिक शिक्षको का अहम योगदान है।मौके पर शशि भूषण सिंह, शशिकांत प्रसाद सिन्हा, नूरुद्दीन, प्रेम प्रियदर्शी, जैनेन्द्र पाण्डेय, हरेन्द्र तिवारी, जय कुमार सिंह, ओमप्रकाश राय, डीडीओ नन्द जी सिंह, पूर्व बीआरपी सर्वजीत कुमार सिंह, मुरारी यादव, संतोष कुमार पाण्डेय, भीम सिंह, सहित विद्यालय प्रधान एवं छात्र उपस्थित रहे।