ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
हल्की बारिश ने खोली टिकारी प्रखंड कार्यालय की पोल

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी प्रखंड व अंचल कार्यालय में हल्की वारिस ने खोली पोल हल्की वारिस होने से रास्तों पर पानी के जमाव से आम लोगों को हो रही परेशानी यहां हजारों की संख्या में प्रति दिन कई गावों व नगरों से अपने- अपने कामों के लिए आते है लोग पर इंद्र देव के कु प्रभाव से मार्गो पर चलना हुआ मुश्किल अगर सरकारी कार्ययालयो का यह नजारा है तो सोचिए की आम रस्तो का क्या हो सकता है जब टिकारी अनुमंडल के तमाम बड़े अधिकारियों का यहां आना जाना व कार्यालय स्थापित है