राजनीतिराज्य

पुस्तकालय ज्ञान का भंडार – बिरजू तिवारी

चतरा:जिला प्रशासन के नेतृत्व में पिरामल फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे सक्षम ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाढा में आज पुस्तकालय एवम बाला पेंटिंग (बिल्डिंग एस ए लर्निंग एड) सहित का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया वहीं उन्होंने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भण्डार है और बच्चों में ज्ञानवृद्धि, नैतिक-मूल्यों का विकास, पुस्तकों के प्रति प्रेम व उन्हें पढने की रूचि बनाने में सहायक सिद्ध होना ही बाल पुस्तकालय का ध्येय है। विद्यालय में पुस्तकालय एवं बाला पेंटिंग हो जाने से बच्चों में काफी उत्साह है, अब बच्चे पुस्तकालय में तरह तरह की किताबों को पढ़ कर सीख सकेंगे तथा विद्यालय के हर कोने, हर दीवार, पिलर आदि से कुछ न कुछ ज्ञानवर्धक सीखेंगे, यहां गणित, पर्यावरण, योग, जल बचाओ, सौरमंडल, स्वच्छता, अंग्रजी आदि तमाम विषयों के बारे में जानकारी दी गई है। खेल खेल के माध्यम से ही याद कर सकेंगे। वहीं पिरामल फाउंडेशन की प्रतिनिधि दीपांशी निगम ने कहा कि हमारा लगातार प्रयास- रचनात्मक सुझावों से यह पेंटिंग और पुस्तकालय आदि का कार्य पूर्ण हुआ है,उनका कहना है बच्चे देख-देख कर और बेहतर याद कर सकेंगे और खेल – खेल में ही सीखने की प्रक्रिया जारी रहेगी, हमारा प्रयास है की पंचायत के और भी विद्यालयों में हम इस तरीके से करवा कर बच्चों में एक नए प्रकार से जोश भर सकें पढ़ने एवं सीखने के लिए साथ ही बच्चों के सुझाव/शिकायत के लिए एक सजेशन बॉक्स(सुझाव पेटी) भी पुस्तकालय के अंदर लगवाई गई है जिससे बच्चे अपने मन में आने वाले सुझावों/शिकायतों को सभी के समक्ष रख सकें तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होकर शिक्षा ले सकें। इस कार्य में पंचायत सचिव अक्षयवट चौबे जी ने काफी मदद की एवं विद्यालय के प्रभारी प्रदीप उरांव,बिनोद कुमार,कौशल दांगी ने भी अपना भरपूर समर्थन एवम मदद दी.मौके पर जिला परिषद् सदस्य निशा कुमारी, मुखिया अमिता, सचिव ए के चौबे,मुखिया प्रतिनिधि अनिल मिंज, पिरामल फाउंडेशन प्रतिनिधि दीपांशी निगम एवम अमृता प्रजापति,वार्ड सदस्य राम आशीष कुमार,डाढा के ग्रामीण जनता, स्वयं सेवक अखिलेश, स्वयं सेवक मनोज,विद्यालय के प्रभारी प्रदीप उरांव जी,कैलाश, दीपक पेंटर समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button