ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधान सभा 2020 के क्रम मेंअपने कर्तव्य के दौरान मृत मतदान कर्मी/ पुलिसकर्मी /अन्य को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

बिहार विधान सभा 2020 के क्रम मेंअपने कर्तव्य के दौरान मृत मतदान कर्मी/ पुलिसकर्मी /अन्य को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

1/ चंदन कुमार गुप्ता शिक्षक जो श्री कृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय मोकामा में कार्यरत थे । चुनाव कार्य के दौरान मोकामा में मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्यरत रहते उनकी मृत्यु हो गई थी। तत्पश्चात उनकी पत्नी श्रीमती सुमन कुमारी को 15लाख का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

2/मोहम्मद अब्बास आलम शिक्षक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चौधरी टोला। बाढ़ में प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में थे उनकी पत्नी तबस्सुम को 15 लाख का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

3/मंगरू चौधरी चालक भवन निर्माण विभाग शास्त्री नगर जो विक्रम में तृतीय मतदान कर्मी के रूप में कार्यरत थे मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी लगनी देवी को 15 लाख का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया है।

4/चंद्र देव शर्मा सीआईएसएफ मे थे तथा ए एन कॉलेज वज्रगृह में कार्यरत थे उनकी मृत्यु(कोविड-19 संक्रमण के कारण) के उपरांत उनके आश्रित पत्नी श्रीमती शीला देवी को 30 लाख का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

5/बलजीत कुमार सिंह cisf में कार्यरत थे तथा बज्रगृह में तैनाती थी मृत्यु के उपरांतउनकी पत्नी श्रीमती प्रियंका कुमारी को 15 लाख का अनुग्रह अनुदान प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!