विधान परिषद सह मुख्य सचेतक भाजपा सिक्कम प्रभारी माननीय डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल जी के मद से बना मोती लाल बालिका मध्य विद्यालय का निर्माण हुआ स्कूल का उदघाटन डॉक्टर दिलीप कुमार जयसवाल जी के कर कमलों द्वारा प्रथम माँ सरस्वती बंदना कर किया।

सुमित राज यादव:-एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के कथन पर स्कूल के प्रांगण के अगल-बगल अति करमन को हटाने वास्ते डॉक्टर दिलीप कुमार जसवाल जी ने DO को मोबाइल के द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिये। स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं सभी बच्चे ने मिल कर डॉक्टर दिलीप जी का स्वागत किया।वार्ड पार्षद गायत्री साहा एवं प्रतिनिधि कुमार विशाल जी ने डॉक्टर दिलीप कुमार जयसवाल जी का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय में सभी कक्षाओं का कमरा नही रहने की जानकारी दिये तो डॉक्टर जयसवाल जी ने प्रथम तल्ला मकान बनवा देने का आश्वासन दिए हैं।इस मौके पर उपस्थित LAEO work division kishanganj के कार्यपालक अभियंता प्रवेश इक़बाल एवं JE नीरज कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पंकज कुमार साहा,भाजपा नेता राजेश गुप्ता,मीरा रामदास ,लाता मोदी,सुमन गुप्ता,मैना देवी,साधना साहा,पुष्पा रानी साहा, सुनैना कुमारी,मधुलिका कुमारी,प्रज्ञा देवी,गोरी कुमारी राय,पंडित भास्कर मिश्रा, राकेश मंडल,सौरभ बियानी,सुजीत कुमार साहा ओर अन्न लोग महजूद रहे।