बिहार राज्य के सभी काराओं में “बंदियों के मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार मानवाधिकार आयोग एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं बिहार मानवाधिकार आयोग के 16वें स्थापना दिवस पर दिनांक-10.12.2024 को बिहार राज्य के सभी काराओं में “बंदियों के मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस हेतु महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, गृह विभाग (कारा), बिहार, पटना द्वारा राज्य की सभी काराओं को निदेश दिये गये थे।
कार्यक्रम प्रदेश के सभी काराओं में एक साथ दोपहर 12:30 बजे से 03:00 बजे तक संपादित किया गया। कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं अन्य पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेटों के द्वारा बंदियों को उनके मानवाधिकारों एवं अन्य अधिकारों की जानकारी प्रदान की गयी।
इस आयोजन से समस्त बिहार के 47,763 पुरुष बंदी एवं 1,895 महिला बंदी को प्रत्यक्ष रूप से विधिक जानकारी दी गयी। इस प्रकार बिहार के कुल लगभग 50,000 बंदियों को एक दिन में इस विधिक जागरूकता के माध्यम से उनके कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी काराओं में बंदियों के लिए विशेष भोजन जैसे पुरी. हलवा, छोला, सब्जी इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी। महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, गृह विभाग (कारा), बिहार सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी काराओं में कारा अधीक्षकों के सहयोग से समस्त आयोजन सम्पन्न किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम माननीय मुख्य न्यायाधीश-सह-मुख्य संरक्षक, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, श्री के० विनोद चन्द्रन, माननीय न्यायमूर्ति श्री आशुतोष कुमार सह अध्यक्ष, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री अनंता मनोहर बदर, अध्यक्ष, बिहार मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देश एवं श्री प्रणव कुमार, महानिरीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएँ, के सहयोग एवं योगदान तथा सुश्री शिल्पी सोनीराज, सदस्य सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, श्रीमति गायत्री कुमारी, संयुक्त सचिव, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकर, श्रीमति अनुपमा कुमारी, निबंधक, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, श्री राजेश कुमार, सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, निबंधक, बिहार मानवाधिकार आयोग, श्री महेश कुमार दास वि० संयुक्त सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, श्री अविनाश कुमार झा, अवर सचिव, बिहार मानवाधिकार आयोग, श्री अनिल कुमार पाण्डेय (शोध पदाधिकारी), बिहार मानवाधिकार आयोग, श्री जितेन्द्र कुमार, सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षे०), श्री राजीव कुमार, सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षे०) एवं श्री राजीव कुमार सिंह, सहायक कारा महानिरीक्षक (मु०) के कुशल नेतृत्व में सभी कार्यक्रम सफल रूप से आयोजित किया गया।