अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 10 मार्च को महिला की हुई हत्या का हुआ उदभेदन, एसआईटी ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार।

वैज्ञानिक तरीके के अनुसंधान से हत्यारे की गर्दन तक पहुंची पुलिस।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, टेढागाछ थाना क्षेत्र में 10 मार्च को एक महिला की धारदार हथियार से हत्या किये जाने की घटना का उदभेदन एसआईटी ने कर लिया है। घटना में शामिल मृतका महिला के आरोपी पति पलासी, अररिया निवासी परमानन्द शर्मा को शुक्रवार की रात को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया तलवार भी बरामद किया है। तलवार में खून के धब्बे के निशान थे। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने बताया कि 10 मार्च को टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र में महिला मंजुला देवी की हत्या की घटना घटित हुई थी। घटना के उदभेदन के लिए एसआईटी गठित किया गया। मामले में मृतिका के पिता कन्हैया मंडल के फर्द ब्यान के आधार पर टेढागाछ थाना में आम बारी टेढ़ागाछ के चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई थी।बाद में अनुसंधान में दोषी मृतका का पति निकला। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में पहले जो प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। उसकी जांच के दौरान पुलिस भी चौंक गई। लगातार वैज्ञानिक तरीके व तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले जो चौकाने वाले थे। जांच के दौरान 7 अप्रैल को पुलिस को पता चला की जिनके विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया है वे निर्दोष हैं। इसके बाद पुलिस ने मृतका महिला के पति परमानंद शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी पति ने घटना में शामिल होने की बात बतायी। पुलिस की जांच में जब हत्या के कारणों की पड़ताल की गई तो अब तक कि जांच में यह बात सामने आयी की मृतका के पति को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था। आरोपी ने पुलिस को भी अपने बयान में अवैध संबंध के कारण घटना की बात बतायी है। टीम में टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, अवर निरीक्षक संजय कुमार, अवर निरीक्षक धनजी कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संतोष कुमार, तकनीकी सेल के मनीष कुमार, अंजली कुमारी व रुदल कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button