अररिया : जिले में वज्रपात, बाढ़ एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव पर आधारित एलईडी युक्त प्रचार-प्रसार वाहन एवं नुक्कड़-नाटक दल को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
वज्रपात/बाढ़ एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन शाखा, अररिया द्वारा किया जा रहा है

अररिया, 12 सितंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार, पटना एवं जिलाधिकारी अररिया के दिशा निर्देश के आलोक में मंगलवार को जिले में वज्रपात/बाढ़ एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा। इसी कड़ी में एलईडी युक्त प्रचार-प्रसार वाहन एवं नुक्कड़-नाटक दल को जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया सहित आपदा प्रबंधन प्रशाखा के कर्मी उपस्थित थे। वज्रपात/बाढ़ एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन शाखा, अररिया द्वारा किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि वज्रपात, बाढ़ एवं डूबने से होने वाली मृत्यु से बचाव पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं एल०ई०डी० उक्त प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से जन जागरूकता हेतु (नुक्कड़-नाटक) दल को आज सभी प्रखंड क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है। बताया गया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार, पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 30 दिनों के लिए एलईडी वाहन के माध्यम से जिले के सभी अंचलों में उक्त जन-जागरूकता कार्यक्रम का किया जायेगा।