प्रमुख खबरें

राजद के राज्य कार्यालय में पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

मुकेश कुमार/ बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में फतुहा के पुर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान जी का पार्थिव शरीर लाया गया।

जहां प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू एवं विपक्ष के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। और उनके परिवार के साथ हमदर्दी के का इजहार किया गया। इनके निधन का समाचार सुनकर कल से ही इनके सम्मान में पार्टी का‌ झंडा आधा झुका दिया गया।

उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने वालों में प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, श्री प्रमोद कुमार राम, डॉ कुमार राहुल सिंह, श्री अनिल कुमार साधु, श्री चंदेश्वर प्रसाद सिंह, श्री दिलीप कुमार दिवाकर, तंजीम अहमद, उमेश यादव, ओमप्रकाश सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

नेताओं ने कहा कि इनके निधन से राज्य को अपुरणीय क्षति हुई है । साथ ही ये सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे और हमेशा शोषितों और वंचितों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहे। इनकी अंत्येष्टि आज ही पटना के गुलबी घाट में परिजन और पार्टी नेताओं की उपस्थिति में किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!