देशब्रेकिंग न्यूज़

कोविड राहत सामग्री के बारे में नवीनतम जानकारी

कोविड महामारी से निपटने के लिए विदेशों से प्राप्त होने वाली सहायता सामग्री का आवंटन कर राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को नियमित रूप से भेजा जा रहा है

अब तक करीब 11,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 13,000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 6800 से अधिक वेंटिलेटर्स/ बीआई पीएपी और करीब 4.90 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन को वितरित/ प्रेषितकिया गया

र्तिलोकी नाथ प्रसाद –कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार “संपूर्ण सरकार” के दृष्टिकोण के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। कोविड के खिलाफ जारी इस जंग में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार को दुनिया के विभिन्न देशों/संगठनों से अंतर्राष्ट्रीय अनुदान और कोविड-19 राहत चिकित्सा सामग्री तथा उपकरणों के रूप में मदद मिल रही है। विदेशों से प्राप्त होने वाली ये मदद 27 अप्रैल 2021 से लगातार जारी है।ख़ास बात यह है कि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों ने वैश्विक समुदाय से प्राप्त होने वाली सहायता सामग्री को सुव्यवस्थित और सुनियोजित तंत्र के माध्यम राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों तक तीव्र गति से पहुँचाने के लिए आपस में समन्वय स्थापित किया है।

27 अप्रैल 2021 से 14मई 2021 तक कुल मिलाकर 10,953ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, 13,169 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, 6,835 वेंटिलेटर्स/ बीआई पीएपी और करीब 4.90 लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन वितरीत/ प्रेषित किए जा चुके हैं।

13/14 मई 2021 को जिन देशों ने प्रमुख रूप से बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भेजी है, उनमें अमेरिका, इटली, कनाडा, दक्षिण कोरिया, ओमान, ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (यूके), कोहारु 3एसपी (जापान) और गिलिआड (यूएसए) शामिल हैं:-

रेमडेसिविर इंजेक्शनः68,810
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरः 1,000
वेंटिलेटर्स/बीआई पीएपी/सीपीएपीः338
ऑक्सीजन सिलेंडरः900
ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटरः 157
राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों और संस्थानों तक इस राहत सामग्री का प्रभावशाली तरीके से शीघ्र आवंटन और वितरण एक नियमित प्रक्रिया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नियमित आधार पर इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है। विदेशों से अनुदान, सहायता और दान के रूप में आने वाली कोविड राहत सामग्री की प्राप्ति और आवंटन के बेहतर प्रबन्धन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में एक समर्पित समन्वय प्रकोष्ठ (डेडिकेटेड कोऑर्डिनेशन सेल) का गठन किया गया है।इस प्रकोष्ठ ने 26 अप्रैल 2021 से काम करना शुरू किया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में 2 मई 2021 को एक मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार कर उसे लागू कर दिया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AHUT.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002F3FW.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003LYO6.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0049N50.jpg

फोटो – 1. ब्रिटेन से प्राप्त हुए ऑक्सीजन सिलेंडर्स को गुजरात भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button