किशनगंज : हजरत साई मसौढ़ी के विकास में मरहूम मोहम्मद आले हसन का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : रेखा देवी

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, साई मसौड़ी में स्थापित मोहम्मद उस्मान जकरिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्था के संस्थापक एवं सचिव मरहूम मो० आले हसन के लिए शोक सभा कालेज के द्वारा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी ने की और मुख्य अतिथि राजद की स्थानीय मसौढ़ी विधायिका श्रीमती रेखा देवी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और अधिवक्ता इंतखाब आलम उपस्थित रहें। मरहूम मो० आले हसन की शोक सभा वहीं मस्जिद के इमाम जनाब सैयद अफरोज नेज़ामी साहब ने तिलावते कुरान से शुरुआत की। स्थानीय विधायक श्रीमती रेखा देवी ने आज के कंडोलेंस मीटिंग में मरहूम मो० आले हसन के चित्र पर माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि ऐसा व्यक्तित्व हजरत साई में स्थापित है और इस क्षेत्र में जो विकास दिख रहा है चाहे वह बैंक की शक्ल में हो पोस्ट ऑफिस की शक्ल में हो स्कूल की शक्ल में हो आज उन्हीं की देन है। विधायिका ने कहा कि हमारी आवश्यकता जब भी कॉलेज को हो मैं सदैव तैयार रहूंगी ऐसे नेक दिल इंसान के द्वारा स्थापित कॉलेज में मदद कर मैं धन्य हो जाऊंगी। इस कॉलेज के संस्थापक के पुत्र और इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य एवं मजहरूल हक उर्दू अरबी यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर एजाज आलम ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिताजी द्वारा जो इस क्षेत्र के लिए किया है उसको मैं निश्चित तौर से आगे बढ़ाऊंगा। और कॉलेज को जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा। कॉलेज के शिक्षक और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता इंतेखाब आलम ने अपने संबोधन में कहा मरहूम मो० अली हसन की मौजूदगी हमेशा खलेगी जो हजरत साई में स्थापित कॉलेज और उनके द्वारा विकास की राह बनाने में जो योगदान दिया है वह भुला नहीं जा सकता। इन्होंने अपने संबोधन में पिछले बड़ा बाबू के निधन पर भी शोक व्यक्त किया और जनाब मरहूम मोहम्मद आले हसन की खिदमत के लिए मुस्कान का कभी जिक्र किया जो आखिरी वक्त में उनके साथ रही हमेशा साए की तरह बनी रही। उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी ने अपने संबोधन में कहा कि हम तमाम लोगों को मिल जुलकर इस कॉलेज को और उन्नति की राह पर ले जाएंगे। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस इलाके में शिक्षा का विस्तार इन के माध्यम से हुआ है और कहा मो० आले हसन इस छोटे से गांव में विकास और शिक्षा की किरणें जो लाई है वह पूरी जिंदगी साई के लोग याद करते रहेंगे। कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती शाहिदा परवीन ने कॉलेज के तमाम शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ऐसे कठिन समय में मिलकर और संयम से काम लेने की जरूरत पर बल दिया और इन्होंने कॉलेज को आगे बढ़ाने के लिए सबको स्वस्थ किया। मंच का संचालन कॉलेज के शिक्षक और वाइस प्रिंसिपल राजन कुमार सिंह ने बड़े अच्छे अंदाज में की। इस प्रांगण में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और मुख्य रूप से संबोधित करने वाले लोगों में राम बाबू उर्फ साधु बाबू, श्रीमती रंजना प्रधानाध्यापक, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, धानी यादव, रंजन कुमार मुखिया, दिलीप कुमार मुखिया, डॉ गोपाल बाबू, अनिल कुमार पूर्व उप प्रमुख, अनिल कुमार मुखिया, कौशल कुमार, शंकर, कुमार मुखिया, शाहिद आलम उपेंद्र कुमार, मुखिया प्रोफेसर सुरेश यादव, मो० हसन इमाम मो० महताब आलम, मो० मुख्तार अहमद, नवल किशोर शर्मा, डॉ अरविंद कुमार, रिजवान अहमद और सैयद शाहिद हसन आदि ने श्रद्धांजलि देते हुए सम्बोधित किया।