किशनगंजगिरफ्तारीठाकुरगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

गलगलिया में बड़ी कार्रवाई: 144 ग्राम ब्राउन शुगर, 6.12 लाख नकद के साथ तस्कर गिरफ्तार, साथी फरार

किशनगंज,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
गलगलिया थाना पुलिस और SSB ने संयुक्त अभियान चलाकर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दरभंगिया टोला में छापेमारी की गई, जिसमें तस्कर शमसाद को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 144 ग्राम ब्राउन शुगर, 6 लाख 12 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। वहीं, उसकी साथी रोजी बेगम मौके से फरार हो गई।

बरामद ब्राउन शुगर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी गई है। पुलिस ने शमसाद के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।फरार रोजी बेगम की तलाश में पुलिस ने विशेष दस्ता गठित कर छापेमारी तेज कर दी है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इस ऑपरेशन में SDPO मंगलेश कुमार, गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार और SSB के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!