ब्रेकिंग न्यूज़
*दिल्ली AIIMS से हुए डिस्चार्ज होकर बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट हुए लालू यादव, जानें कब आ सकते हैं पटना*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद घर से निकलते समय अपना मास्क पहनना न भूले ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,ध्यान रखे खुद के साथ-साथ अपनों का भी,हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित
राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव दिल्ली AIIMS से डिस्चार्ज हो चुके हैं. फिलहाल वे बेटी मीसा भारती के आवास पंडारा पार्क में हैं. बताया जा रहा है कि AIIMS में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए परिवार के लोगों ने उन्हें मीसा भारती के आवास में रखने का फैसला किया है.
इसलिए ही शुक्रवार की देर शाम लालू यादव को डिस्चार्ज करवाकर सीधे मीसा भारती के घर ही ले जाया गया.
- विश्वस्त पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लालू यादव अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं ऐसे में AIIMS में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उनको डिस्चार्ज करवाया गया. बताया जा रहा है कि पंडारा पार्क स्थित मीसा भारती के आवास पर लालू के अलावा उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद हैं.