ब्रेकिंग न्यूज़
लालू-राबड़ी के भय, भूख, भ्रष्टाचार और आतंक राज के पन्द्रह साल और नीतीश -भाजपा राज के विकास और सर्व-सम्मान राज के पन्द्रह साल की अब तुलना तो होगी ही ।।…….

रंजीत कुमार सिन्हा बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी ने चुनाव की घोषणा के बाद जो यह बयान दिया है कि वे अपने सात निश्चयों और जल-जीवन-हरियाली के भरोसे ही चुनाव के मैदान में जायेंगे तो कुछ विरोधी नेताओं ने यह कहना शुरू कर दिया है कि ये पूर्ववर्ती
https://youtu.be/jrQm-SwzJlE
सरकारों से अपनी तुलना कर रहे हैं। तो इसमें हर्ज की क्या बात हैं। पन्द्रह वर्ष की लालू-राबड़ी की सरकार भय, भूख, भ्रष्टाचार और आतंक राज था और पन्द्रह वर्ष नीतीश-भाजपा की सरकार एक विकासोन्मुख, शांतिप्रिय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार थी । कोई तुलना करे या न करे, जनता तो देख ही रही है। जनता तुलना करेगी ही कि क्या काम पहले हुआ था ! आतंक का पहले कैसा माहौल था और आज किस तरह विकास का माहौल है।