प्रमुख खबरें

*लालू परिवार बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक सामंत- संतोष सुमन*

*आरक्षण को अपने परिवार तक सीमित रखने वालों को चुनाव के समय याद आते हैं दलित, महादलित और पिछड़े

*पार्टी और सरकार में कभी किसी दलित, पिछड़े को कोई सम्मानननक पद नहीं दिया

संतोष कुमार यादव/हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा है कि लालू परिवार बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक सामंत है। जातीय उन्माद पैदा कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने वाले इस परिवार का सामाजिक न्याय केवल ढकोसला है।

डॉ. सुमन ने कहा कि आरक्षण को अपने परिवार तक सीमित रखने वालों को चुनाव के समय दलित, महादलित और पिछड़ों की
याद आती हैं। सामंतवादी सोच के ये लोग इतने सालों तक सत्ता की मलाई खाते रहे,वास्तविक पिछड़ों व वंचितों की हक़मारी करते रहे। ऐसे जातिवादी लोग जाति जनगणना की घोषणा के बाद तिलमिला गए हैं। एनडीए सरकार के मास्टरस्ट्रोक से जाति का झुनझुना इनके हाथ से छीनने वाला है।

उन्होंने कहा कि आज सत्ता से बाहर होते ही आरक्षण की खोखली बातें करने वाला लालू परिवार पार्टी और सरकार में कभी किसी दलित, पिछड़े को कोई सम्मानननक पद नहीं दिया। जाति की सीढ़ी बना कर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक की रेवड़ी अपने परिवार के लिए हमेशा आरक्षित रखा। ऐसे लोगों से बिहार की जनता को सचेत रहने की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!