ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

निःशुल्क जांच शिविर मे 100 से अधिक मरीजो का किया गया जांच।..

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। केन्द्रीय उर्जा मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह के द्वारा चलाया जा रहे डाॅक्टर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के बागवां गाँव स्थित काली मंदिर के समीप आँगनबाडी केन्द्र संख्या 14 पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान जेनरल फिजिशियन डाॅक्टर उत्कर्ष कुमार जीएनएम शिवांक प्रोटजा और विशाल कुमार के द्वारा शिविर मे आये हुए लगभग 100 से भी अधिक ग्रामीण जनता की सुगर, बीपी, आंख, नाक-कान, सर्दी-खांसी सहित अन्य कई रोगो की जांच की गई साथ ही चिकित्सकीय परामर्श के साथ दवाइयाँ दी गई। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कामोद कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बागवाँ संजीत चन्द्रवंशी, महेश्वर भारती, प्रदीप सिंह, उपेन्द्र सिंह, भुषण सिंह, धन जी सिंह सहित सैकडो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!