किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : चेस क्रॉप्स शतरंज में कुश, युवराज, सार्थक एवं नितिन ने मारी बाजी

इस प्रतियोगिता में हार्दिक प्रकाश, कोनिक जैन, कुशल दफ्तरी एवं श्रीजॉय पाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ

किशनगंज, 21 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स द्वारा इनडोर स्टेडियम डुमरिया में रविवार को एक नि:शुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अपने-अपने विभागों में कुश दफ्तरी, युवराज साह, सार्थक आनंद एवं नितिन कुमार ने बाजी मारी। उक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। इस प्रतियोगिता में हार्दिक प्रकाश, कोनिक जैन, कुशल दफ्तरी एवं श्रीजॉय पाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जबकि सार्थक अग्रवाल, अनिमेष कुमार, रूही कुमारी एवं अयंतिका हालदार को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। कार्यक्रम का उद्घाटन स्पीड ट्यूटोरियल के निर्देशक तथा संघ के वरीय उपाध्यक्ष दीप कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रचंड ठंड में भी बच्चों का शतरंज खेलने हेतु यहां पहुंचने का मतलब है कि जीवन में सफल होने के लिए उन्होंने अपना पहला पाठ पढ़ लिया है। क्योंकि जीवन में सफल होने के लिए हमें हमेशा कई बाधाओं को पार करके आगे बढ़ना होता है। अतः आज की इस प्रतियोगिता में कोई भी जीते पर वास्तव में यहां जीत सभी की हुई है। इन विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीप कुमार के साथ-साथ उपाध्यक्ष बसुकी नाथ गुप्ता, अतिथिगण यथा रीता कुमारी, सुमित्रा बर्मन, प्रमोद साह एवं प्रीति साह ने सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया। इनके साथ-साथ दर्शन जैन, सुकृति सरकार, स्वर्णदीप शील एवं आद्विक दास भी पुरस्कृत हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!