कुंडुख लिटरेरी सोसाइटी आफ इंडिया का कोलकाता में होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
- तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में कुंडुख साहित्यकार, प्रोफेसर, शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र छात्राएं लगभग 200-250 की संख्या में भाग लेंगे
रांची : रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) के स्नातकोत्तर कुंडुख विभाग में कुंडुख लिटरेरी सोसाइटी आफ इंडिया झारखंड चैप्टर (Literary Society Of India Jharkhand Chapter) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. हरि उरांव ने की। बता दें कि 30 सितंबर, 1 व 2 अक्टूबर को कोलकाता (Kolkata) में कुंडुख लिटरेरी सोसाइटी आफ इंडिया नई दिल्ली के द्वारा तीन दिवसीय कुंडुख भाषा का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा। डा. हरि उरांव ने कि बताया सोसाइटी भाषा साहित्य को लेकर पूरे देश में काम कर रही है और प्रत्येक वर्ष अलग अलग राज्यों में कुंड़ुख भाषा को ले राष्ट्रीय सम्मेलन एवं चार वर्ष में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करती है। चैप्टर अध्यक्ष बिरेंद्र उरांव ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के कुंडुख साहित्यकार, प्रोफेसर, शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र छात्राएं लगभग 200-250 की संख्या में भाग लेंगे। सम्मेलन में सोसाइटी द्वारा प्रकाशित कुंडुख डहरें शोध पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। साथ ही बेस्ट पीएचडी अवार्ड, बेस्ट साहित्यकार को पुरस्कृत किया जाएगा। सम्मेलन में कुंड़ुख कविता, कुंड़ुख आधुनिक कहानी एवं कुंड़ुख भाषा के महत्व पर व्याख्यान भी होगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड चैप्टर अध्यक्ष बिरेंद्र उरांव के नेतृत्व में लगभग 45-50 की संख्या में शामिल होंगे।
बैठक में ये रहे शामिल :
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. हरि उरांव, झारखंड चैप्टर अध्यक्ष बिरेंद्र उरांव, डा. बंदे खलखो, कुंड़ुख झारखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष पंकज कुजूर, फेकुवा उरांव, जोहे भगत, लक्ष्मण उरांव, कृष्णा उरांव, पूजा कुमारी, संजू लकड़ा, फूलदेव उरांव, राकेश, सुजीत कुजूर, नीपुल लकड़ा, पूर्णिमा, वीणा कुमारी, प्रियंका उरांव एवं विभाग के छात्र छात्राओं मुख्य रूप से उपस्थित रहे।