देश में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 41.78 करोड़ को पार कर गया

रिकवरी दर 97.35 प्रतिशत पर कायम
पिछले 24 घंटों के दौरान 41,383 दैनिक नए मामलों का पता चला
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या (4,09,394) कुल मामलों की केवल 1.31 प्रतिशत है
त्रिलोकी नाथ प्रसाद-पिछले 31 दिनों से दैनिक संक्रमण दर (2.41 प्रतिशत) 3 प्रतिशत से कम चल रही हैभारत का कोविड-19 टीकाकरण आंकड़ा 41.78 करोड़ को पार कर गया। आज प्रातः सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार 51,60,995 सत्रों के माध्यम से कुल मिलाकर 41,78,51,151 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 22,77,679 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। जिसका विवरण इस प्रकार है-
स्वास्थ्य कर्मचारी
पहली डोज
1,02,77,386
दूसरी डोज
76,11,600
फ्रंट लाइन कर्मचारी
पहली डोज
1,78,24,546
दूसरी डोज
1,05,49,835
आयु वर्ग 18-44 वर्ष
पहली डोज
13,05,53,816
दूसरी डोज
53,22,634
आयु वर्ग 45-59 वर्ष
पहली डोज
9,89,17,103
दूसरी डोज
3,15,85,098
60 वर्ष से अधिक आयु
पहली डोज
7,26,86,361
दूसरी डोज
3,25,22,772
कुल
41,78,51,151
कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ है। केन्द्र सरकार टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण के दायरे का भी विस्तार कर रही है।
कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमित हुए कुल लोगों में से 3,04,29,339 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 38,652 मरीज ठीक हुए हैं। इससे कुल रिकवरी दर 97.35 प्रतिशत हो गई है।
recovered case-1.jpg
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 41,383 दैनिक नए मामलों का पता चला है।
पिछले 25 दिनों से दैनिक नए मामलों की संख्या लगातार 50,000 हजार से कम चल रही है। ऐसा केन्द्र और राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के सतत और सामूहिक प्रयासों के कारण हुआ है।
dail cases-2.jpg
आज भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,09,394 चल रही है और देश के कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों का योगदान केवल 1.31 प्रतिशत है।
activ cases-3.jpg
पूरे देश में परीक्षण क्षमता में काफी बढ़ोत्तरी होने से पिछले 24 घंटों के दौरान कुल मिलाकर 17,18,439 कोविड के जांच परीक्षण किए गए। अभी तक देश में कुल मिलाकर 45.09 करोड़ (45,09,11,712) से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।
एक ओर देश में परीक्षण क्षमता में बढ़ोत्तरी हुई है वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर वर्तमान में 2.12 प्रतिशत और आज दैनिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है। पिछले 31 दिनों से दैनिक संक्रमण दर लगातार 3 प्रतिशत से कम चल रही है और यह 45 दिनों लगातार 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है।