झारखण्डरणनीतिराज्य

कोयल नदी का पुल क्षतिग्रस्त मार्च तक ठप रहेगा रांची, टोरी, लोहरदगा रेल मार्ग

नवेंदु मिश्र

पलामू/लोहरदगा: कोयल नदी पुल के पिलर क्षतिग्रस्त होने के कारण रांची–लोहरदगा–टोरी रेल मार्ग पर रेल परिचालन मार्च तक सामान्य नहीं हो सकेगा। इससे डालटनगंज से रांची की यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने लोहरदगा पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल का मुआयना किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि पुल के आसपास लंबे समय से हो रहे अवैध बालू उठाव के कारण पिलर का फाउंडेशन कमजोर हुआ है, जिससे संरचना को गंभीर नुकसान पहुंचा है।रेलवे प्रशासन के अनुसार, मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, लेकिन सुरक्षा मानकों को देखते हुए फिलहाल इस मार्ग पर रेल परिचालन बहाल करना संभव नहीं है। इस अवधि में राजधानी एक्सप्रेस, चोपन एक्सप्रेस और सासाराम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें इस रूट पर नहीं चलेंगी।
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लोहरदगा से नागजुआ के बीच बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में न्यूनतम असुविधा हो। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले वैकल्पिक व्यवस्था और अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!