राज्य

*कोडरमा।* उपायुक्त कोडरमा श्रीमती मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में बैंको की जिला स्तरीय प्रमर्शदात्री समिति दिसम्बर 2023 तिमाही के बैठक सम्पन्न हुई।

अभिजीत दीप:-अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री निवास कुमार ने बैंको द्वारा दिसम्बर तिमाही वित्तीय वर्ष 2023-24 की तृतीय तिमाही का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपायुक्त महोदया द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिया गया की प्रखण्ड स्तर पर सरकार केन्द्रित योजनाओं विशेषकर सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के नवीनीकरण एवं इसके फायदे के लिए जागरूकता कैंप लगाएंगे। वार्षिक जमा ऋण अनुपात में बैंको द्वारा 40.73% की उपलब्धि प्राप्त की गई। प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना में जिले का अनुपात बेहतर रहा है। विदित है कि वर्ष 2022- 23 के कोडरमा जिले कि जिला ऋण योजना के तहत प्राथमिक क्षेत्र में रु 828.92 करोड़ के लक्ष्य की तुलना में उपलब्धि रु 677.33 करोड़ रही जो 81.71% थी। कृषि ऋण कि लक्ष्य प्राप्ति आशानुकूल नहीं है इसपर अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी बैंको को प्रगति में वृद्धि एक लक्ष्य को मार्च महीने मे ही पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त महोदया द्वारा rseti डाइरेक्टर को निर्देश दिया गया की वे मतस्य पालन पदाधिकारी के साथ समन्वय कर मछली पालन का नया बैच शुरू करें। बैठक में कोडरमा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि आरबीआई सहायक महाप्रबंधक श्री सन्नि कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री मोजाम्मिल हुसैन, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री निवास कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कोडरमा से राजीव सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी श्री ब्रह्मदेव साह, जिला मतस्य पालन पदाधिकारी विजय सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, आरसेटी निदेशक श्री मनोहर लाल निराला, कोडरमा के सभी बैंको के जिला समन्वयक एवं अन्य पदाधिकारी समल्लित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!