जीविका निधि शुभारंभ कार्यक्रम में किशनगंज की दीदियों ने लिया भाग
प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर किशनगंज जिले की जीविका दीदियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।जिले के सम्राट अशोक भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल राज, डीपीएम जीविका अनुराधा चंद्रा सहित जिला प्रशासन एवं जीविका के अन्य पदाधिकारी, कर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही जिले के सभी सातों प्रखंड मुख्यालयों में भी जीविका दीदियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
किशनगंज जिले के अंतर्गत कुल 32 संकुल संघों और 200 से अधिक स्थानों पर सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया, जिसमें दो लाख तीस हजार से अधिक दीदियों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की सहभागिता रही।
क्या है जीविका निधि का महत्व?
जीविका निधि के शुभारंभ से जीविका दीदियों को अब सुलभ, सहज एवं त्वरित ऋण उपलब्ध हो सकेगा, जिससे उनकी व्यावसायिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा। इससे बैंकों पर निर्भरता घटेगी और पूंजी प्रवाह में वृद्धि के साथ-साथ स्वरोजगार के साधनों का भी विकास होगा।
इस पहल से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की जीविका दीदियों को अपने छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे जिले में रोजगार एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।