किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने लोहारपट्टी इलाके से तीन पुड़िया स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान शब्बीर अली, निवासी लोहारपट्टी के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार बरामद स्मैक का वजन 0.45 ग्राम पाया गया है। इसके अलावा आरोपी के पास से 1440 रुपये नगद भी बरामद किए गए हैं। मामले में आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि शुक्रवार रात्रि पुलिस टीम गश्त पर थी, इसी दौरान सूचना मिली कि लोहारपट्टी में कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ कर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पैंट की जेब से स्मैक और नगद राशि बरामद की गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि स्मैक कहां से लाई गई थी और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि स्मैक जैसे मादक पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।



