किशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पहुँचे किशनगंज, कार्यकर्ताओ ने किया जोरदार स्वागत।

अपराधी नेता के खिलाफ हूँ, और सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ हूँ। थाना सिंडिकेट चलाता है।मवेशी तस्करी का पैसा कौन नहीं खाता है। चुनाव में सबका नाम उजागर करूंगा: पप्पू यादवकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव किशनगंज पहुँचे। जहाँ कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। पप्पू यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज आम आदमी के लिए नहीं है। सीमांचल में केंद्र की भूमिका नहीं रही। वही उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री गरीबी दूर करने आते। राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोट बंदी दिवस क्यों नहीं मनाया। इसका कारण ये है कि नोट बंदी सफल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आठ सालों में केंद्र सरकार कुछ नहीं कर सकी और चीन भारत मे रास्ता पसारने लगा। उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। चुनाव के आने पर नकली पीओके का ढोंग करेंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर उंची जाती के लिए आरक्षण लागू करना बेहतर नहीं लग रहा है लेकिन पिछड़ी जाति, दलितों के हकदारी को न छीने। आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की वकालत किये है तब आप जाती आधारित जनगणना सामने लाईये। जनसंख्या के हिसाब से आरक्षण की भागीदारी तय करें। 8 साल में पीओके याद क्यों नहीं आता है। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन की डायरी बाहर क्यों नहीं आ रही है। मोकामा में विचारधारा नहीं जीती है। मैं अपराधी नेता के खिलाफ हूँ, सीमा क्षेत्र में तस्करी के खिलाफ हूँ। थाना सिंडिकेट चलाता है। मवेशी तस्करी का पैसा कौन नहीं खाता है चुनाव में सबका नाम उजागर करूंगा। किशनगंज में खुलेआम मवेशियों की तस्करी की जा रही है। पुलिस प्रसाशन उन तस्करों पर कार्रवाई क्यों नही करती। उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन व कांग्रेस के साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!