किशनगंज : महिला सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम का सिविल कोर्ट परिसर में किया गया आयोजित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महिला आयोग की योजना के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण सह जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वाधान में दिनांक 05.12.2021 को श्री अजित कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगॉण के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में चार सत्र बनाये गये जो स्वास्थ्य चेतना सत्र, मनोवैज्ञानिक चेतना सत्र, शैक्षणिक चेतना सत्र (विधिक चेतना सहित) एवं सशक्तिकरण चेतना सत्र के संबध में थे। इस कार्यक्रम में विडियो क्लीपिंग्स (Video Clippings) भी प्रतिभागियों को दिखाया गया। वक्ताओं में श्रीमती कवि प्रिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई०सी०डी०एस०, डॉ शबनम याश्मिन, श्रीमती सोनी कुमारी, अधिवक्ता, श्रीमती रचना कुमारी, अधिवक्ता, श्रीमती झरना बाला साहा, प्राध्यापिका, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय, रिसोर्स पर्सन श्रीमती शशि शर्मा, जिला संरक्षण पदाधिकारी, श्रीमती कुमारी गुड्डी, शिक्षिका वगैरह ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व विकास के संबंध में अपने विचार व्यक्त किये। मंच संचालन श्री रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने किया।
इस कार्यक्रम में श्री अजित कुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम ने महिलाओं के विधिक अधिकार के संबंध में जानकारी दिए। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं, आँगनबाड़ी सेविकाएं, आशाकार्यकर्ता, ए.एन.एम वगैरह उपस्थित थीं। कार्यक्रम का समापन “हमको मन की शक्ति दे” गान के साथ संपन्न हुआ। उपरोक्त के अतिरिक्त दौला पंचायत मनरेगा भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता श्री संजय कुमार श्रीवास्तव एवं पारा विधिक स्वयं सेवक श्री मो सलमान ने नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के विषय पर साथ ही दिनांक- 11.12.2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जानकारी दिया।