किशनगंज : महिला ने आईजी, डीएम व एसपी से लगायी न्याय की गुहार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कजलामनी की रहने वाली महिला सीता सोरेन ने न्याय के लिए आईजी से लेकर डीएम, एसपी व एसडीओ तक का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने कजलामनी में स्थित जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए पूर्णिया रेंज के आईजी, डीएम व एसपी को एक आवेदन सौंपा है। पीड़ित महिला के न्याय के लिए जिले के अधिकारियों सहित पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश चौधरी के पास भी आवेदन सौंपा है। वही एसपी डॉ इनामुल हक मेगनु ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दिये गए आवेदन के अनुसार उनकी व उनके दादा की बंदोबस्ती द्वारा अर्जित जमीन है। जिस पर कुछ लोग जबरन कब्जा जमाना चाहते है। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने उनके पुत्र के साथ मारपीट भी की है। जिनका इलाज अस्पताल में करवाया गया। पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती है। हमेशा इसका डर सताता रहता है। पीड़िता ने आईजी व वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।