District Adminstrationकिशनगंजबिहारराज्य

किशनगंज : जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों में जन सहयोग की अपेक्षा के साथ समस्त जिलेवासियों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई: जिलाधिकारी

मिलन समारोह में डीएम और एसपी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वच्छ प्रशासन हेतु उनसे पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की

किशनगंज, 01 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने नववर्ष पर समस्त जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नया साल सभी के जीवन मे नई उमंग, प्रेम, भाईचारे एवम सद्भावना का वर्ष हो। उन्होंने कहा कि समस्त जिलेवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। विधि-व्यवस्था के साथ-साथ सरकार की सभी जन कल्याकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ स्वच्छ प्रशासन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जल-जीवन-हरियाली अभियान के साथ-साथ, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन जैसे समाज सुधार अभियान में व्यापक जन सहभागिता को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है। सरकार के सात निश्चय योजना का शत-प्रतिशत कार्यान्वयन कराना प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर बेहतर माहौल बनाने एवं स्वास्थ्य सेवाओं में और भी अधिक सुधार हेतु लगातार प्रयास जारी रहेगा। डीएम ने जनकल्याणकारी और विकासात्मक कार्यों में जन सहयोग की अपेक्षा करते हुए नव वर्ष 2024 की बधाई और शुभकामनाएं दी। जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को भी जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने शुभकामनाएं दी और जिला के बेहतरी के लिए पूरी ऊर्जा और नवसंचार के साथ समर्पित होकर कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया। पिछले दिनों नव वर्ष पर डीएम और एसपी के साथ जिला अतिथि गृह में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व उनके परिवार के साथ मिलन समारोह में सभी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मौके पर पदाधिकारियों ने भी डीएम और एसपी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। कई पदाधिकारियों ने गायन और वादन कर कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!